घोरावल। स्थानीय ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार और वरिष्ठ साहित्यकार अमरेश चंद्र, अधिवक्ता राम अनुज धर द्विवेदी रहे। विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि, पढ़ाई के साथ ही खेलकूद आवश्यक है।उन्होंने बताया कि छात्र अपने पढ़ाई के दौरान ही लक्ष्य का निर्धारण कर लेते हैं। खेलकूद से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। विशिष्ठ अतिथि राजीव कुमार,अनुज धर द्विवेदी और वरिष्ठ साहित्यकार अमरेश चंद्र ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, प्रशांत दुबे, मूलचंद त्रिपाठी, अब्दुल्लाह, राम कृपाल सिंह, ऋषिकेश सिंह यादव, कृष्णकांत त्रिपाठी, संपूर्णानंद मिश्रा, अंब्रेश सिंह, अभय कुमार, गणेश कुमार, चंदों पांडेय, सीमा, अनुप्रिया, रिया उमर आदि मौजूद रहे।