सोनभद्र। सदर कोतवाली परिसर में गुरुवार को आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक। जिसमें सभी दलों के नेता व कई समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह के नेतृत्व में आपसी भाई चारे व नगरी समस्याओं को लेकर की गई चर्चा। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि, ज्ञानवापी, मेरठ में हुए विवाद व अन्य प्रदेश की घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के क्रम में पीस कमेटी की बैठक जिले के विभिन्न थानाओं में आयोजित की गई। जिसमें अमन चैन को लेकर सभी दलों से वार्ता करते हुए लोकल स्तर पर संबंधित समस्याओं की भी जानकारी ली गई। व्यापारी बंधु, धर्मगुरु व राजनीतिक नेताओं को भी सम्मिलित किया गया। हर प्रकार के विषयों पर चर्चा करते हुए उनके समाधान को आश्वस्त किया गया। वहीं श्री कालू ने बताया कि, किसी भी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल थाना पुलिस को अवगत करायें जिसकी लाइन ऑर्डर बरकरार रहे। किसी भी प्रकार से कोई भी लाइन ऑर्डर उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर सिटी सिओ राहुल पांडेय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, संजय सिंह, सुजीत कुमार सेठ, राजेश गुप्ता, रमेश जैसवाल, अजित कुमार , मुस्ताक खा, हिदायत उल्ला खा, कौसल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।