November 22, 2024
Bhandara organized on the birth anniversary of Mata Shri Shakambhari Devi

Bhandara organized on the birth anniversary of Mata Shri Shakambhari Devi

माता श्री शाकंभरी देवी की जयंती पर भंडारे का आयोजन
कांधला,कस्बे के सिद्ध पीठ सूरजकुंड महादेव मंदिर पर माता श्री शाकंभरी देवी का प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। माता शाकुंभरी की विशेष पूजा अर्चना करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बे के विख्यात सिद्ध पीठ सूरजकुंड महादेव एंवम शनि धाम मंदिर में गुरुवार को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मां शाकंभरी जयंती उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। पंडित जनार्दन शर्मा के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद आदि शक्ति जगद्जननी अपराजिता मां शाकंभरी देवी को श्रद्धालुओं एवं संतों ने छप्पन भोग लगाया। मां के दिव्य एवं भव्य रूप को देखकर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए। सर्वप्रथम मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने अपनी कुलदेवी मां शाकंभरी देवी, मां शताक्षी देवी, मां भ्रांबरी देवी, मां भीमा देवी और भूरा देव की मूर्तियों को शाक-सब्जियों और फलों की मालाओं से सजा कर श्रृंगार किया। मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजित माता की विशेष पूजा अर्चना करते हुए मंगल आरती की गई। पुजारी द्वारा भोग अर्पित करने के पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पंकज गर्ग,लोकेश गोयल, अनिल शर्मा, तनुज कुमार, भीम सैनी, सुभाष सैनी, कमल चावला, अमित गर्ग, साहब सिंह, मोहकम, सुरेंद्र, शिवकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *