November 22, 2024
Importance of voting rights emphasized and encouraged on National Voter's Day

Importance of voting rights emphasized and encouraged on National Voter's Day

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के महत्व को किया गया, प्रोत्साहित
कमलेश यादव
गाजीपुर । मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय, गाजीपुर के दस कक्षीय सभागार में अपराह्न 01ः30 बजे संजय कुमार-टप्प्एमाननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को जनसामान्य को मताधिकार के महत्व को जानने एवं मतदान के लिए पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने हेतु मनाया जाता है। माननीय महोदय द्वारा सभी को अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। संजय कुमार यादव-।, स्पेशल जज, ई0सी0 एक्ट, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस 2024 का थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” चुनाव को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना है एवं लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को उनकी उम्र, लिंग, जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किये बिना चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर अखिलेश कुमार पाठक, माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटम्ब न्यायालय, गाजीपुर, श्री अरविन्द मिश्र, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-3 गाजीपुर, श्री राकेश कुमार-टप्प्ए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-1 गाजीपुर, श्री अलख कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय कक्ष सं0-1 गाजीपुर, श्री स्वप्न आनन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर एवं श्रीमति अर्चना-।।, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज(सी0डि0)/त्वरित न्यायालय, गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *