गाजीपुर – गाजीपुर-दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्य के प्राप्ति हेतु जनपद के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 12.04.2023 बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के द्वारा स्वागत उद्धोधन के साथ कार्यशाला के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया उन्होंने कहा बैंकर्स के सहयोग से ही स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाया जाना है। बैंठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि बैकर्स उन्मुखीकारण के कार्यशाला के माध्यम से उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बन्ध में बैकर्स को विस्तृत जानकारी की जायेगी। जिससे स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज में बैंक प्रबन्धकों का सहयोग मिले एवं जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके जिससे स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को अधिक से अधिक गतिविधियों को जोडा जा सकें। जिससे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैक शाखा प्रबन्धक, बैंक सखी, ब्लाक मिशन प्रबन्धकएवं जिला मिशन प्रबन्धक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद से आये नेशनल रिसोर्स पर्सन एन0आर0पी0 जितेन्द्र यादव द्वारा कार्यशाला में भारतीय रिजर्ब बैंक की स्वयं सहायता समूह के बैंक लिंकेज से सम्बन्धित नई गाइड लाईन के सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं जिले के आर्थिक एवं समाजिक विकास में स्वयं सहायता समूह व संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाज से आये नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री शुभंकर झा के द्वारा भी कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त होने वाले रिवाल्विंग फण्ड एवं सामुदायिक निवेश निधि, सी0सी0एल0, सी0बी0आर0एम0 बैंक सखी के सम्बन्ध मेविस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला के अन्त में स्वयं सहायता समूहोके सी0सी0एल0 में बैंक स्तर पर आने वाले समस्याओं का समाधान भी रिसोर्स पर्सन के द्वारा किया गया एवं स्वंय सहायता समूह के द्वारा पूर्ण प्रपत्र बैंक में प्राप्त करने व पंचसूत्र का पालन करने हेतु कहा गया जिससे बैंक प्रबन्धको द्वारा अधिक से अधिक सी0सी0एल0 किया जा सके। कार्यशाला में के.डी. गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, प्रभाकर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, बड़ौदा यू.पी. बैंक, श्री पियूष सिंह परमार, अग्रणी जिला प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैक के मुख्य प्रबंधक कुमार परिमल, समस्त बैकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबन्धक, जिला मिशन प्रबन्धक एन0आर0एल0एम0समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंक सखी उपस्थित रही। कार्यशाला के अंत में जिला मिशन प्रबन्धक परितोष कुमार पाण्डेय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।