खाद्य सुरक्षा दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, भरे नमूने
उरई। उप सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० शासन, कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ० प्र० एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार आगामी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाए जाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद जालौन में आने वाले समस्त मार्गो पर स्थित ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों में भोजन की शुद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों पर कार्यवाही की गयी जिसमे रविन्द्र पुत्र श्री जगमोहन परिहार ढाबा, झांसी-कानपुर हाईवे गिरथान, कैलाश ढाबा झांसी-कानपुर हाईवे गिरथान के परिसर खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, भोला भोजनालय रामपुरा रोड़ माधौगढ़, मुस्कान फैमली रेस्टोरेन्ट बंगरा रोड कमसेरा, न्यू पंडित फैमली रेस्टोरेन्ट कानपुर-झांसी हाईवे एट के परिसर से गेहूँ का आटा का नमूना संग्रहित किया गया। टीम के द्वारा जनपद में निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, खाद्य सहायक रमेश चन्द्र मौजूद रहें।