July 27, 2024
167 participants selected in development block level employment fair

167 participants selected in development block level employment fair

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 167 प्रतिभागियों का हुआ चयन
उरई। 
विकास खण्ड जालौन स्थित परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया गया। उक्त मेले में कई नामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 362 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 167 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा जी द्वारा फीता काटकर किया गया एवं रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात मा० विधायक जी द्वारा माँ सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया मा० विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत रोजगार मेले का संचालन कर रहें निदेशक जन शिक्षण संस्थान कन्हैया लाल वैश्य द्वारा किया गया। मा० मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा रोजगार प्राप्त करने हेतु कौशल में दक्ष होना चाहिए जिसके लिए कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहें है। जहां पर आप लोग विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना तथा अपने परिवार जीविकोपार्जन कर सकते है तथा देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान कर सकते है। सरकार आप के द्वार माध्यम के अन्तर्गत नमो एप की जानकारी माननीय विधायक जी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को दी गयी साथ ही साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर युवाओं को प्रेरित किया कि वह देश के विकास में अपना अप्रतिम योगदान दें तथा स्वामी विवेकानन्द जी के कथन “उठो, जागो और तब तक नहीं रूको, जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये का अक्षरसः पालन करते हुए, अपने उद्देश्यों तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दें। कार्यक्रम की याद संजोये रखने हेतु कौशल विकास मिशन के जिला कौशल मैनेजर कपिल नामदेव द्वारा माननीय विधायक जी एवं खण्ड विकास अधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सम्मानीय मुख्य अतिथि के प्रति जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक तौफीक अहमद, उमेश सिंह राजावत, आलोक द्विवेदी, विकास कुमार चतुर्वेदी, योगेन्द्र कुमार पाण्डे आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक/युवतियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *