November 22, 2024
Philanthropy brings happiness in a person's life.

Philanthropy brings happiness in a person's life.

परोपकार से मनुष्य की जीवन मे सुख की अनुभूत प्राप्त होती है

हिंयुवा ने असहाय व निराश्रित 500 लोगों को वितरण किया कंबल

कैसरगंज/बहराइच l फखरपुर क्षेत्र के चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज परिसर में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से खिचड़ी भोज व कंबल वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे एसडीएम पंकज दिक्षित व विशिष्ट अतिथि जिला संघ चालक कृष्णानंद शुक्ल रहे। सामूहिक खिचड़ी भोज के बाद लगभग पांच सौ गरीबों व निराश्रितों को कंबल भी वितरित किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक कृष्णानंद ने कहा कि संगठन का प्रमुख उद्देश्य गरीबों व वंचितों की मदद करना है। समरसता भोज से भेदभाव खत्म होते है। जब धरती पर समाज विकसित नही हुआ था तब भी सनातन धर्म था प्राकृतिक समाज का कल्याण करता है। एसडीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता का संदेश देता है क्षेत्राधिकारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम गरीबों को संबल प्रदान करता है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यक्रम सामाजिक एकता अखंडता का संदेश देते हैं ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए। प्रधानाचार्य वृजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मनुष्य वही है जो दूसरे के लिए काम आवे तथा उनकी भलाई करें परोपकार वह गुण है जिससे मनुष्य के जीवन में सुख की अनुभूत प्राप्त होती है। सक्षम अन्य लोकगीत नाग कार्य को करें तो समाजवाद देश सुखी हाल बने। कार्यकर्म का संचालन अभयराज सिंह ने किया इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार अशर्फ़ी पाठक रमानन्द मिश्र,सईद अबुश हमा को सम्मानित किया गया। इंद्रबहादुुर सिंह,सुभाष दीक्षित, मुकेश पाठक,प्रधानाचार्य वृजेन्द्र शर्मा,राजमणि त्रिपाठी,धर्मेन्द्र शुक्ल, संजय गुप्ता,कमलेेश वर्मा,राहुल गौड़ महेस सिंह,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *