July 27, 2024
Panchayat assistants submitted a memorandum expressing their pain and suffering.

Panchayat assistants submitted a memorandum expressing their pain and suffering.

पंचायत सहायको ने सौंपा ज्ञापन दर्द को बयां कर बताई पीड़ा

जरवल ब्लाक मुख्यालय पर एकजुट हुए पंचायत सहायक फूटा गुस्सा

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच।
फसल सर्वे के आदेश से अक्रोशित पंचायत सहायकों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। पंचायत सहायकों का कहना है कि उनके जिम्मे ग्राम सचिवालय सहित गांव के कई कार्य है जिससे वह फसल सर्वे का कार्य करने में असमर्थ हैं। शुक्रवार को जरवल के दर्जनों पंचायत सहायकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बोधित एडीओ आईएसबी राजेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। सभी पंचायत सहायकों का कहना है कि उनके पास ग्राम सचिवालय संचालित करने, जन सेवा केंद्र संचालित करने, शौचालय सर्वे व सत्यापन, जिओ टैगिंग, रिट्रोफिटिंग सर्वे पेंशन सत्यापन केवाईसी समेत अन्य पंचायत विभाग के कार्य है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अतिरिक्त भार है। ऐसे में पंचायत सहायक अब फसल सर्वे का कार्य करने में असमर्थ है। इस दौरान किरन, रेनू ,परमिला,जीनत,उजमा खातून, खुशबू ,शशि देवी,शिवानी, तरन्नुम फातमा,मीना,आराधना,मोहित मिश्रा, पंकज,अखंड,अजीत,जितेंद्र,डेविड, प्रदीप,अनिल,राजन,पवन समेत काफी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *