November 24, 2024
images (31)

NIA की पूछताछ के बाद BHU की छात्राओं का बयान, ‘हम डरने वाले नहीं, माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है’

एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी बीएचयू की दो छात्राओं से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।

वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी बीएचयू की दो छात्राओं से पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम रवाना हुई। छात्राओं ने कहा कि संगठन को सर्च करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी आ रही है ये शर्मनाक है। हम डरने वाले नहीं। माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम जनता के हित में काम कर रहे हैं। जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।

वहीं, मकान मालिक ने कहा- बीएचयू की छात्रा बताकर हमारे यहां आए थे। तीन-चार महीने से रह रही हैं। किसी लड़के को यहां हमने नहीं देखा। ऐसा होता तो मेरा बेटा कमरा खाली करने को कह देता।

बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों और छात्राओं के साथ ही उनके समर्थकों के बीच कहासुनी भी हुई। शाम तक छात्राओं को मकान खाली करने को कहा जा रहा है। दोनों छात्राओं को 12 सितंबर को एनआईए के लखनऊ के दफ्तर में आने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *