November 26, 2024
IMG20230904100553
अगलगी की घटना से लगभग 2 करोड़ का हुआ नुकसान: बाबू कमरुद्दीन
भदोही। के.इंटरनेशन में लगी आग के दूसरे दिन सोमवार को कंपनी के संचालक बाबू कमरुद्दीन अंसारी से मुलाकात करने के लिए उनके इष्टमित्र व कालीन निर्यातक कंपनी में पहुंचे। जहां पर कंपनी के संचालक ने बताया कि अगलगी की घटना से लगभग 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
उनसे मिलने के लिए कालीन निर्यातक मुस्तफा खां व
अब्दुल कादिर बाबू अंसारी आदि पहुंचे। के.इंटरनेशनल के संचालक बाबू कमरुद्दीन अंसारी ने कहा कि अगलगी की यह घटना बहुत बड़ी थी। सभी ने आग बुझाने के लिए सहयोग किया। लेकिन ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के मैनेजर अब्दुल कादिर बाबू अंसारी का बड़ा योगदान रहा। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल से लगभग 10 टैंकर पानी लाकर आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही असलम महबूब ने अपने कालीन कैम्पस से पाइप लाइन को खींच कर आग बुझाने में मदद की। उन्होंने कहा कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल व असलम महबूब का कैम्पस नजदीक होने के कारण काफी मदद मिली। श्री अंसारी ने अपने सभी पड़ोसियों, शुभचिंतकों व इष्टमित्रों का हृदय से आभार जताया। जिन्होंने आग बुझाने के लिए हर तरह से सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस अगलगी के कारण लगभग 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उनके पुत्र राशिद बाबू अंसारी ने कहा कि अल्लाह का बहुत बड़ा करम रहा कि ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। जिसकी भरपाई न हो पाए। कालीन और रा-मैटेरियल तो रिटर्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के.इंटरनेशनल से नजदीक होने के कारण आग बुझाने के लिए पानी देकर बहुत बड़ा योगदान किया है। इससे यह साफ हो गया है कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में अपना अग्रणी भूमिका निभा रहा है। वहीं समाज हित में भी बहुत बड़ा योगदान दे रहा। वहीं लोगों द्वारा भी ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल का इस सहयोग के लिए प्रसंशा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *