November 26, 2024
IMG-20230904-WA0559
तेज आंधी तूफान में गिरे दर्जनों पेड़,टिन सेड,बिजली के पोल, विद्युत आपूर्ति बाधित
ओपेंद्र कुमार पहल टुडे
दुल्लहपुर-गाजीपुर
 दुल्लहपुर स्थानीय क्षेत्र में रविवार की रात आई तेज आंधी तूफान में कई पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए जिससे क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल तार टूटने के साथ ही भारी जल जमाव हो गया और आवागमन भी पेड़ गिरने से कुच्छ समय तक बाधित रहा लेकिन सुबह होते ही पेड़ को रोड से हटाकर आवागमन चालू कराया गया जहाँ बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियां भी हुई रात 12 बजे से ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद है इस बारे में पता करने के लिए सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया तो विद्युत उपेंद्र दुल्लहपुर के जेई और कुच्छ  कर्मचारियों का नम्बर बन्द था जिससे सम्पर्क नही हो सका वहीं कुच्छ संविदा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जगह-जगह तार और ट्रांसफार्मर टूट गए हैं जिनको ठीक कराया जा रहा है ठीक होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी । वहीं पूरे क्षेत्र में आँधी तूफान के वजह से किसानों का भी भारी नुकसान हुआ हैं जिसमे धान,गन्ना, बाजरा,अरहर आदि की कुच्छ जगहों पर फसल भी धारा सही हुई है, हरदासपुर खुर्द,दामोदरपुर, टड़वा टप्पा, जलालाबाद सहित अन्य जगहों पर लोगों के टिन सेड भी गिरे हैं जिसमें हरदासपुर खुर्द में केवल रामकृत राम का टिन सेड गिर गया उसी में सोये दोनों लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाये, गिरीश राम का टिन सेड उंड कर बगल के निम के पेड़ पर टँग गया था,रामजन्म राम की पूरी दीवाल ही गिर गई,शारदा राम का निम का पेड़  जड़ से ही उखड़ कर गिर गया,रामधारी राम का टिन सेड गिर गया पेड़ धारा साहि हो गए साथ ही अन्य के भी छोटे बड़े नुकशान हुवे हैं जब एक गांव की यह स्थिति हैं तो अन्य जगह का अनुमान आप खुद लगा सकते हैं कि स्थिति क्या होगी लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी बड़ी अनहोनी की सूचना नहीं मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *