दवा दुकानों पर छूट का बोर्ड लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पिछले तीन माह में की गई कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस बैठक में दवा स्टोर संचालक भी मौजूद रहें, जिन्होंने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर और जन औषधि केंद्रों और दवाओं पर छूट के बोर्ड लगे होने का मुद्दा उठाया। नए नियमों के अनुसार कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं की कीमतों में छूट का बोर्ड नहीं लगा सकता है। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन है। जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए औषधि निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार, औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार, गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी, महामंत्री आर पचोरी, रविंद्र शर्मा, मंत्री संजीव देव कमल सहित अन्य मौजूद रहे।