May 4, 2024

कारोबारी से 4 लाख लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

लोनी। बार्डर थाना क्षेत्र दिल्ली सहारनपुर मार्ग डाकघर के सामने दूध कारोबारी से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सोमवार दोपहर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल बदमाश बोले कि साहब गलती हो गई, अब लोनी में अपराध करने नहीं आऊंगा। बदमाशों के फरार अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे दूध कारोबारी नीरज शर्मा से साथ बाइक सवार बदमाशों ने करीब चार लाख रुपये की लूट की थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कमरे और सर्विंलांस के जरीये बदमाशों की पहचान शुरू की। पुलिस की टीम को सूचना मिली कि दूध कारोबारी से लूट करने वाले बदमाश लोनी में आ रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ को लेकर जाल बिछाया।पुलिस टीम निठोरा जंगल में चेकिंग करने लगी। इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस की तीन गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी। गोली लगने पर दोनों बदमाश वहीं गिर गए।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बदमाशों ने अपना जुर्म कबूला।
अब लोनी में अपराध नहीं करूंगागिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाश पुलिस के आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए। दोनों कहने लगे कि साहब गलती हो गई। अब लोनी में अपराध करने नहीं आऊंगा। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश हाल ही में नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आपराधिक घटनाएं करके आए थे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *