November 24, 2024
IMG-20230726-WA2025
बुलन्दशहर:
महिलाओं को अपने अधिकारों का पूर्ण ज्ञान न होने के अभाव में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण महिलाओं पर अत्याचार एवं उत्पीड़न जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसपर रोकथाम लगाने अति आवश्यक है महिलाओं को जागरूक करने एवं उनके अधिकारों को प्राप्त कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बीड़ा उठाया है जो जगह-जगह विधिक साक्षरता शिविर लगाकर महिलाओं को जागरुक कर रहे हैं जिसमें महिलाओं को अनेक योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव जटवाई तहसील अनूपशहर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता रेनू मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर लगाया गया। जिसमें महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता से अवगत कराया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लैंगिक उत्पीड़न घरेलू हिंसा निष्कासित महिला पेंशन योजना महिलाओं के कानूनी अधिकार इत्यादि के संबंध में विस्तार से बताया गया। डॉ श्रुति अग्रवाल द्वारा महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं उपचार आदि के संबंध में बताया कि महिलाओं बालिकाओं में अनियमितता रूप से मानसिक धर्म का होना बताया कि महिलाओं बालिकाओं में अनियमित  रूप से मानसिक धर्म का होना बदबूदार पानी का आना शरीर में दर्द रहना काम करने की इच्छा न करना आदि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण है। इससे बचाव के लिए 9 से 15 वर्ष की लड़कियों के लिए एचपी बी इंजेक्शन लगाया जाना आवश्यक है जो सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध है आने वाले समय में यह निशुल्क सरकारी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध हो जाएगा।
रेनू मिश्रा सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता एव महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं उनके मौलिक अधिकारों मौलिक कर्तव्यों और मध्यस्था केंद्र की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। जिसमें तहसीलदार संतोष जयसवाल नायब तहसीलदार खुशबू नामित अधिवक्ता रमेश चंद्र वर्मा द्वारा अनेक विषयों पर महिलाओं को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *