देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया

आजमगढ़/महराजगंज थाना क्षेत्र के मझउँवा गांव में एक महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी |मृतका के मामा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची | फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | शुरुआती जांच में घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा| मृतका सविता पत्नी शनीराम के मामा सीताराम ने पत्रकारों को बताया कि उसकी बहन व मृतका की माँ कनेली देवी ने उसे बताया कि सविता का फोन सुबह लगभग 7:00बजे आया था जिसमे उसने अपनी माँ को बताया कि मृतका के ससुराल वाले उसे मारे पीते है | मृतका के देवर ने मीडिया से बताया कि सुबह 7:00बजे के बाद सविता ने सीने में दर्द होने की बात कही जिसपर उसे महराजगंज ईलाज के लिए लाया गया जहाँ डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया | सीताराम ने मीडिया से बताया कि उसे दोपहर के 12:00 के आस पास उसे सूचना मिली की उसकी भांजी सविता की मौत हो गयी जिसपर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी |सुचना पर पहुंचें कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| घटना के सन्दर्भ में ज़ब मीडिया कर्मिओं ने थाना प्रभारी महराजगंज विनय कुमार मिश्र से जानकारी लेनी चाही तो प्रभारी ने घटना की पूरी जानकारी न होने की बात कह कर पत्रकारों को उसके परिवार वालों से जानकारी लेने की नसीहत दे डाली और उन्होंने कहाँ कि कोई भी एक माइक लेकर जानकारी लेने आ जाते है |यदि किसी थाने के प्रभारी का यह रवैया रहता है तो सही सुचना और घटना के लिए सरकार को या तो एक अलग इकाई बनानी चाहिए या फिर ऐसे प्रभारी को प्रशिक्षण कार्यशाला में भेज पहले प्रशिक्षण देनी चाहिए | समाचार लिखें जाने तक कोई तहरीर नहीं पड़ी थी |मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है |परिजनों का कहना है कि महिला की मौत संदेहजनक है और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button