October 30, 2024
15

ललितपुर- बिरधा -पाली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाजपा नेता एडवोकेट मुकेश करमरा नें पत्र सौंपते हुए क्षेत्र की सड़कें दुरूस्त, गढ्ढा मुक्त तथा डामरीकरण की मांग उठाई। पत्र में उन्होंने बताया कि बिरधा क्षेत्र के कई मजरे आजदी के इतने सालों तक सम्पर्क मार्ग से नहीं जुड़े हैं, बरसात में हालात बद से बद्तर हों जातें हैं।लोकसभा चुनाव के समय चुनाव का बहिष्कार, ज्ञापन,धरना तथा मांगें उठाते -उठातें इन गांवों के लोग थक गये हैं, लेकिन मात्र आश्वासन के आलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। पाली तहसील समीपवर्ती गांव करमरा के मजरा रमपुरा, नीमखेरा -हरपुरा,उमारिया -पिपारिया,महोली -पठराई,मजरों की सड़क ठीक कराएं जानें की मांग की!साथ ही प्राचीन सिद्ध क्षेत्र बछलापुर के लिए सम्पर्क मार्ग पर डामरीकरण की मांग रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *