अलायंस क्लब ऑफ ललितपुर करेगा जरूरत मंदों की मदद

0 minutes, 0 seconds Read

ललितपुर- अलायंस क्लब ऑफ ललितपुर की एक बैठक होटल आर्यन कचहरी चौराहा रोड पर एली अब्दुल नासिर मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्लब सदस्यों ने निर्णय लिया कि नगर ललितपुर की स्कूलों में, धार्मिक स्थलों पर ,श्मशान घाट, कब्रिस्तानों पर, वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा एवं प्रत्येक सदस्य अपनी मां के नाम एक वृक्ष लगाएगी और दरगाह मेहंदी शाह बाबा पर टी गार्ड लगाकर चारों ओर वृक्षारोपण किया जाएगा एवं क्लब की सपरिवार पिकनिक 15 अगस्त को माताटीला में जाएगी तथा अक्टूबर माह में क्लब का भव्य अधिष्ठापन शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा एवं जरूरतमंदों की मदद की जाएगी जैसे दवाई, फीस, किसी व्यक्ति को आने जाने का किराया मदद की जाएगी और जनपद ललितपुर के समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा एवं अलायंस क्लब ऑफ ललितपुर की अध्यक्ष ने समाजसेवियों व्यापारियों से निवेदन किया है कि स्वदेशी संस्था के सदस्य बने और जनपद ललितपुर में समाज सेवा की भूमिका निभाकर सहयोग करें इस अवसर पर एली अब्दुल नासिर मंसूरी, एली पंकज जैन सचिव, एली पीयूष गुप्ता ,एली आसिफ खान ,एली मोहसिन खान, एली विनोद जायसवाल ,एली अरविंद जैन मोदी ,एली प्रदीप जैन अनोरा, एली सुमित सुमैया, एली संजय जैन रसिया एली नदीम अहमद खान ,एली रोहित जैन जखौरा, एली अजय जैन जखौरा ,एली संदीप संदीप समैया, एली सुरेंद्र जैन सभा का सफल संचालन क्लब सचिव एली पंकज जैन ने किया

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *