October 30, 2024
IMG_20240702_163736

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर संघ प्रमुख दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में यातायात के साधन का अभाव देखते हुए व लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल प्रभाव से दो रोडवेज बस संचालन की घोषणा कर दिया।
इतना ही नहीं, इस उनके घोषणा के कुछ देर बाद ही दो रोडवेज बसें सिद्धपीठ पर आ गई। जिनमें खुद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कानपुर प्राण प्रचारक श्रीराम जी व सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज सहित सैकड़ो लोग सवार हो गए। उन्होंने बस का एक प्रतीकात्मक संचालन शुरू कर दिया। आधिकारिक रूप से इन बसों का संचालन मंगलवार 2 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा। दो रोडवेज बसों में से एक रोडवेज बस सिद्धपीठ से गाजीपुर व एक रोडवेज बस सिद्धपीठ से बनारस के लिए संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *