आशा और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की सूझबूझ से एंबुलेंस में गुजी किलकारी

0 minutes, 0 seconds Read

गाजीपुर। घर पर और अस्पतालों में बच्चों की जन्म के समय की किलकारियां तो आए दिन सुनने को मिलते हैं। लेकिन कभी-कभी यह किलकारी सड़कों पर चलते हुए एंबुलेंस के अंदर से भी सुनाई पड़ने लगती है। और कुछ ऐसा ही सोमवार को हुआ जब एक गर्भवती को लेकर 108 एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण साथ में चल रही आशा कार्यकर्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के सूझबूझ से गर्भवती को एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया गया।। जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
108 एंबुलेंस के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बिरनो ब्लॉक के दिदोहर गांव से आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी का फोन 108 एंबुलेंस के लिए आया। बताया गया कि प्रियंका पत्नी सुभाष राजभर को प्रसव पीड़ा है। उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाना है इसके पश्चात बताए गए लोकेशन पर पायलट अशोक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राज विजय एंबुलेंस लेकर पहुंचे। महिला को एंबुलेंस में लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिरनो के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण गर्भवती के साथ चल रही आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राज विजय ने ईआरसीपी पर कॉल करके सलाह लिया। और गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में एडमिट कराया गया। जहां पर एएनएम कुसुम देवी ने जच्चा और बच्चा को देखा और दोनों को सुरक्षित बताए।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *