डिलीवरी के लिए कालोनी में पहुंचकर करता घरों में चोरी
नारायणा थाना की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोहित उर्फ पीतल के रूप में हुई है। यह पहले से 10 मामलों में भी शामिल रहा है। इसके पास से 5000 रुपए कैश और दो मोबाइल के अलावा कार की बैटरी भी बरामद की गई है। इसकी गिरफ्तारी से कीर्ति नगर और नारायणा थाना के दो-दो मामलों का खुलासा भी किया गया है।डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 20 जून को एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। उस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। एसएचओ नारायणा सतीश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने वारदात वाले घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। वहां से जो रास्ता आगे की तरफ निकलता है, उसपर भी लगे फुटेज को चेक किया और आखिरकार इस आरोपी के बारे में पता लगाने में कामयाब हो गई।इसे रणजीत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। जो फोन बरामद किया गया है, वह कीर्ति नगर थाना इलाके से चुराई गई थी। जबकि कार की बैटरी कहां से चोरी की गई थी। इसके बारे में पूछताछ किया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। कॉलोनी में जब जाता है, तो मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। इसकी गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा किया गया है।