डीएम द्वारा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं प्रदूषण नियंत्रण विषयक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न आयामों पर उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने अद्यतन जानकारी से डीएम को अवगत कराया।इस दौरान भदोही नगर के स्टेशन रोड के मुल्ला तालाब से बरसात के पानी निकासी को पाइपलाइन डालने के लिए ईओ नगर पालिका परिषद बताया गया कि कार्य किया जा रहा है। अयोध्यापुरी तालाब सौदयीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश करने वाले उद्यमी महफूज अहमद, जावेद अहमद, संजय कुमार मौर्य सीएल इंटरनेशनल गोपपुर गोपीगंज की समस्याओं के संदर्भ में निवारण किया गया। मैंब वूलेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रियाजुल हसनैन अंसारी के ग्राम सभा पुरे मुड़िया तहसील औराई में जमीन संबंधित विवाद को डीएम ने एसडीएम औराई को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। हाईवे प्राधिकरण द्वारा माधोसिंह से घोसिया सर्विस लेन का उद्यमियों द्वारा दिए गए आवेदन पर निर्माण तथा नाले की सफाई कार्य करा दिया गया है। उद्यमी पंकज कुमार बरनवाल द्वारा मर्यादपट्टी भदोही द्वारा भवन होटल डी कारपेट प्लाट संख्या 75 से 78 तक राजपुरा भदोही के सर्विस चार्ज दो भागों में अदा करने के संबंध में डीएम ने बीड़ा व ईओ भदोही को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्रवाई कर तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।प्रदूषण नियंत्रण बैठक में मानसून वर्षा काल में वृक्षारोपण के लिए मोरवा नदी में गहरी खुदाई व चौडीकरण पर बल देते हुए वन विभाग द्वारा दोनों तरफ अधिकाधिक वृक्षारोपण कराए जाने पर बल दिया गया।इस मौके पर सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, उपयुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक व जनपद के उद्यमी, निवेशक ,व्यापारी आदि उपस्थित रहें।