ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से एडवोकेट अंकित पटैरिया ने किया 12 वीं जिला चिकित्सालय में भर्ती राजेन्द्र जैन कडंकी के लिए रक्तदान रक्त का अर्थ है खून या लहू। दान का अर्थ है दूसरों को देना। इसलिए रक्तदान का अर्थ हुआ खून को देना। दान कई तरह के होते हैं जैसे अन्नदान, कन्यादान, श्रमदान, नेत्रदान आदि। इनमें रक्तदान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। कारण यह है कि दिये हुए रक्त से एक घायल या रक्तहीन बीमार व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। रक्तहीन आदमी का जीवन भाररूप होता है। इसलिए हम रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान मानते हैं।
इसी क्रम में समिति द्वारा राजेंद्र जैन जो जिला चिकित्सालय में भर्ती थे और डॉक्टर ने उन्हें रक्त की कमी बताई मरीज के परिवार में कोई ब्लड देने वाला नहीं था जिससे मरीज के परिवारजन काफी चिंतित और परेशान थे। जब इसकी सूचना समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को मिली तो उन्होंने तत्काल ओ पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था कराई और तत्काल एडवोकेट अंकित पटैरिया से संपर्क किया और उन्होंने संपर्क करने की 10 मिनट के अंतराल में ही ब्लड बैंक पहुंचकर राजेन्द्र जैन कडंकी को अपना बहुमूल्य ओ पॉजिटिव रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। मरीज के परिवारजनों ने रक्तदाता एडवोकेट अंकित पटैरिया और जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष एवं समस्त समिति का धन्यवाद और साधुवाद किया और कहा की आपने बहुत ही कम समय में हमारे मरीज को ब्लड दिलाकर सच्ची मानवता दिखाई है जिसके हम सदा आपके आभारी रहेंगे। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, अजय जैन साईकिल व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष (भाजपा), नरेंद्र कडंकी (जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल) सौरभ जैन चुन्नू, आशीष गोस्वामी, देवराज बुन्देला (राजा) शरद तिवारी, विनीत तिवारी, नितिन झा, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, आदि मौजूद रहे।