November 24, 2024
IMG_20240508_182139

दिनांक 8 मई को बनारस रेल इंजन कारखाना के कीर्ति कक्ष में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोकोमोटिव आइटम को निरीक्षण करने वाली थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी (टी.पी.आइ.) के साथ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स एवं पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के साथ साझा बैठक आयोजित किया गया। जिसमेँ इन एजेंसीज द्वारा निरीक्षण किए गए रेल इंजन के कल-पुर्जों की गुणवत्ता के बारे मेँ विस्तार से चर्चा की गई तथा निरीक्षण के उचित तौर-तरीकों के बारे मेँ जानकारी दी गयी। बैठक मेँ ब.रे.का. महाप्रबन्धक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने लोकोमोटिव आइटमों के निरीक्षण व उनकी गुणवत्ता के संबंध में थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि लोकोमोटिव आइटमों की गुणवत्ता भारतीय रेलवे के सुरक्षित परिचालन, निर्धारित उत्पादकता राष्ट्र के विकास से सीधे तौर पर संबन्धित है साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के आइटमों की निरीक्षण की विधि व इनके निरीक्षक की योग्यता पर निरीक्षण एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। निरीक्षण एजेंसियों को बरेका के साथ समन्वय बनाते हुए उनको सभी तरह के सहयोग उपलब्ध कराने का भी आश्वासन प्रदान किया एवं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी को समयबद्ध तरीके से अपने निरीक्षण गुणवत्ता में सुधार करने का सुझाव दिया। बैठक में थर्ड पार्टी इंस्पेक्टिंग एजेंसीज ने निरीक्षण संबंधी जानकारी पी.पी.टी. प्रजेंटेशन के माध्यम से साझा किया। इंटरेक्शन सेशन मेँ ब.रे.का. महाप्रबन्धक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक, इंजन श्री अतुल सक्सेना, मुख्य सामग्री प्रबंधक-l श्री आशीष कुमार अग्रवाल, मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय श्री संजय कुमार मिश्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार इत्यादि विभागाध्यक्षगण के साथ अभिकल्प, उत्पादन एवं निरीक्षण विभाग के संबंधित अधिकारी गण व कर्मचारी व उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *