गाजीपुर। जमानिया अमर शहीद विजय यादव का आज पाचवां शहादत दिवस मनाया गया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी की आंखें नम हो गईं। उनकी वीरता व जज्बे को सलाम किया गया। अमर शहीद विजय यादव तवांग अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर देश की रक्षा करते हुए। 22 अप्रैल 2019 को भारत माता की गोद में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस शहादत दिवस पर उनके पैतृक निवास जीवपुर (नेवाजु बाबा धाम ) पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीद के पिता कृष्ण मुरारी यादव व माता कमला देवी के साथ परिवार के लोगों ने नम आंखों से उन्हें याद व श्रद्धासुमन अर्पित किया। कृष्ण मुरारी यादव ने कहा कि बेटे की शहादत पर मुझे गर्व है। पूर्व सैनिक कैप्टन शुभ यादव ने कहा कि जीवपुर गांव के विजय यादव देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं, यह गांव के लिए गर्व की बात है। गाजीपुर के वीर नौजवानो ने आगे बढकर अपनी कुर्बानी देश के लिए दिया। उनमें से ही शहीद विजय यादव शहादत देकर परिवार सहीत गाजीपुर का नाम रोशन किया। कैप्टन अनरुद्दीन खान ने कहा कि अपने जीवन का बलिदान देकर राष्ट्र के सीमाओं कि रक्षा करने वाले शहीद विजय यादव ने मातृभूमि कि रक्षा तथा राष्ट्र सम्मान के लिए अपने जान कि बाजी लगाकर आने वाली पिढ़ीयो को प्रेरणा प्रदान करने वाले वीरता और बहादुरी के प्रतीक शहीद विजय यादव कि शहादत क्षेत्र के लिए गर्व है।ऐसे वीर पुरूष को हृदय की गहराईयों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व पूर्व कैप्टन शुभ यादव, कैप्टन अनिरुदीन खान, कैप्टन एसबीआई, पूर्व सैनिक संगठन गाजीपुर, कृष्ण मुरारी यादव, बलवीर यादव, रितेश सिंह, तथा जिला पंचायत बसंत यादव, पूर्व प्रधान नक्शा रजनीश यादव, रामदास महाराज वर्तमान प्रधान रघुनाथपुर, हीरा यादव त्रिलोकपुर व अन्य लोग सामिल रहे।