November 2, 2024
8

संवाददाता द्वारका जिला के डाबड़ी इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में दिल्ली से फरार हुए उसके लिव इन पार्टनर को पुलिस ने आखिरकार 48 घंटे तक लगातार भाग दौड़ और चार राज्यों में 1400 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार सूरत से दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी विपुल ट्रेलर का गुजरात में एक्सीडेंट भी हो गया था। जहां से उसने एंबुलेंस लेकर फिर पुलिस को चकमा देने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस एंबुलेंस की जांच और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपुल टेलर हिस्ट्रीशीटर है, इस पर पहले से 10 मामले चल रहे हैं। जो दिल्ली और गुजरात के हैं। एक मामले में यह वांटेड भी है और तिहाड़ जेल में गोगी गैंग के मेंबर पर हमला करने का भी आरोप है। पुलिस के अनुसार विपुल से पूछताछ में पता चला कि इसकी मुलाकात रुखसार से सूरत के एक स्पा सेंटर में हुई थी। बाद में इनकी दोस्ती हो गई और फिर यह लिव इन रिलेशन में दिल्ली जाकर फरवरी महीने से रहने लगे।
जिस फ्लैट में रहते थे, उन्होंने परचेज किया था। इसने पुलिस को बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर रुखसार शादीशुदा थी। उसकी एक पांच साल की बच्ची भी है। रूखसार पर प्रॉस्टिट्यूशन के भी तीन मामले गुजरात में दर्ज हैं। उसी के कहने पर दिल्ली आकर फ्लैट लिया था। उसमें भी विपुल से पैसा लिया था। बाद में यह फ्लैट का किस्त भरने के लिए विपुल पर दबाव डालने लगी थी। साथ ही शादी के लिए भी प्रेशर बना रही थी। जिसकी वजह से उनके बीच में तनाव शुरू हो गया।
बाद झगड़ा होने लगा, फिर विपुल ने रुखसार की हत्या कर दी और उसकी बॉडी को अलमारी में बंद करके सियाज गाड़ी से फरार हो गया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। एसीपी ऑपरेशन राम अवतार, एसीपी डाबड़ी ईशान भारद्वाज की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सुभाष चंद और एसएचओ धनंजय प्रताप सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए पता लगाना शुरू किया था।
जानकारी मिली की आरोपी गाड़ी से सोहना – मुंबई एक्सप्रेस से होते हुए भागा है। पुलिस टीम लगातार उसका चेज करती रही, रास्ते में भी उसने कई जगह पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। फिर उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। उसने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन हॉस्पिटल जाने की वजह यह दूसरी जगह फरार होने लगा। लेकिन पुलिस टीम लगातार उसका पीछा करती रही और आरोपी को दबोचने में कामयाब हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *