May 3, 2024

जखनियां गाजीपुर। क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथिया राम मठ मे-बासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन सिद्धदात्री मां के पट खुलते ही जयकारों के साथ आस्थावानो ने लंबे समय बाद शैलपुत्री मां का अर्चन पूजन कर अपने भावनाओं रूपी नारियल चुनरी फूल माला चढ़ाकर लोग अपने को धन्य हुए । मां के दर्शन पाने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही जो काफी समय तक चलता रहा ।उल्लेखनीय है कि साय कालीन आरती पूजन के बाद मुख्य पुजारी सर्वेश पांडे ने उपस्थित जनों को बताया कि हम भारतीय संस्कृति तथा सामाजिकता को भूलते जा रहे हैं, देवी देवता संत महात्माओं को हम भूलते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वृद्धि का मां करुणा मई तथा दयालू हैं , यहा पर सच्चे मन से आने वाले कभी निराश नही होते बश मा के यहा सच्चे भाव श्रद्धा की जरुरत है । मा सभी भक्तो की मुरादें पूरी करती है । मा के यहा श्रद्धा भाव सर्वोपरी है। उसका प्रयोग सर्वदा मंगल प्रदान करता है ।उन्होंने यह भी बताया कि त्याग लगन निष्ठा से किए गए कार्य अवश्य सफल है जहां दर्शन पूजन अर्चन करने में कोई दिक्कत नही होता है। मंदिर के बाहर नारीयल , फूल , माला व खिलौनो की दुकानें सजी रही । का दर्शन पाने के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि आजमगढ़, बलिया, वाराणसी तक के लोगों ने मां का दर्शन पाने के लिए पहुंचे ।जहां काफी भीड़ रही भीड को नियंत्रण करने के लिए स्वंय सेवकों के साथ कोतवाल तारावती व पुलिस कर्मी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *