मथुरा । यमुना खादर में स्थित कालोनियों में लगातार जलस्तर में वृद्धि होने से लोग सुरक्षित स्थान की तरफ पलायन कर रहे हैं, इसी बीच पानीगांव पुल के एक मकान में दो महिलाओं के साथ बच्चों के फंसे होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया, नायब तहसीलदार ने टीम के साथ दोनो महिलाओं को बच्चों के साथ रेस्क्यू करके राहत शिविर में पहुंचा दिया, यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है ।
प्रशासनिक सूचना के अनुसार आगामी 48 घंटे खतरनाक साबित हो सकते हैं जिसे देखते हुए प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के काम में तेजी ला रहा है, इसी बीच गोपाल गौशाला में दो महिलाओं दीपिका और मोनिका के साथ उनके दो बच्चों के फंसे होने की सूचना पर नायब तहसीलदार राखी शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल स्टीमर से मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर लाया गया, नायब तहसीलदार राखी शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पानीगांव के पास गोपाल गौशाला में दो महिलाएं एवं दो बच्चे फंसे हुए हैं, तत्काल टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है ।