ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की ललितपुर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जिला इकाई के कार्यकर्ता, पदाधिकारी नगर के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, और सामान्य कार्यकर्ताओं का होली समागम हुआ। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं बधाई दीं। कार्यकर्ताओं झूम कर डांस किया और होली के गीत गाये चुटकुले सुनाये। इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने पारम्परिक होली गीत गाकर सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि जो आनन्द पारम्परिक त्योहार मनाने में है वह और तरह नहीं है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि होली हमारा धरती से जुड़ा त्योहार है। सदियों से चैत्र की फसल के शुभागमन पर खुशियों से हम लोग यह त्योहार मनाते हैं इस दिन लोगों के पांव अपने आप थिरकने लगते है यह त्योहार मानवीयता और भाईचारा को बढ़ावा देता है। जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि हम लोगो के आपस में हंसी खुशी मस्ती से त्योहार मनाने से हम में आपस में ऐकता बढ़ती है उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ता इसी तरह मिल जुल कर प्यार से ऐसे ही त्योहार मनाते रहें। अन्त में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर महामंत्री नरेंद्र कड़ंकी पहलवान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आज रंग और गुलाल से सारा बाताबरण रंगीन हो गया है उसी तरह यह त्योहार हम सब की जिन्दगी को खुशहाली देकर जीवन को सुख के रंगों से भर दे।
इस अवसर पर एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गण अजय पटैरिया, गौरव गौतम,सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया,सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक, बी के सरदार, जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुवे उर्फ कुल्लू महाराज,राजकुमार खटीक, मनोज कुशवाहा, रामू कुशवाहा,रजऊ राजा, प्रमेन्द्र सिंह विट्टू राजा,डा दीपक चौवे, रुचिका बुन्देला,अज्जू जैन,श्रीमती लक्ष्मी रावत, शशि शेखर पांडेय,,पार्थ चौवे, विकास जैन जिमी, ,चन्द्रशेखर दुवे,प्रताप विक्रम सिंह यादव,रजनी अहिरवार, मुन्ना लाल रजक, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश संज्ञा, संजय रसिया, पार्षद गण गिरीश पाठक, अब्दुल बारी, रमेश श्रीवास्तव, करन कुशवाहा,रवींद्र कड़ंकी, प्रदीप खटीक, कल्लन कुशवाहा, अविनाश देशमुख, ग्रहण जैन, सम्राट राजा, जगदीश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा,गजेंद्र प्रताप सिंह लोधी, जगभान कुशवाहा, प्रशांत शुक्ल, पुष्पेन्द्र राजा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंकुर जैन सानू बाबा ने किया।