September 10, 2024

सोनभद्र। क्रय विक्रय सरकारी समिति राबर्ट्सगंज परिसर में गुरुवार को सस्ते गल्ले कोटे की दुकान पर राशन न मिलने व लगातार चार दिनों से रहवासियों को परेशान करने को लेकर आक्रोशित रहवासियों ने कोटेदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन और जताया आक्रोश। रहवासी राजेश कुमार, गायत्री, पिक्की , पिंटू ,रवि, राजू , मनोज, मनीष आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि, लगातार कई दिनों से प्रतिदिन सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा करते हैं और राशन नहीं देते हैं जब इसका विरोध किया जाता है तो उनके द्वारा बस एक ही बात कह दी जाती है नेट सर्वर फेल है। जबकि आसपास के कोटे की दुकानों पर नेट सर्वर चल रहे हैं। उन्होँने कहा कि, ब्लैक मार्केटिंग करते हुए हम गरीबों का राशन बेचने का कार्य कर रहे हैं और हम लोगों को सुबह शाम दौड़ने का काम कर रहे हैं। प्रवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मामले की जांच कर कर कोट की दुकान निरस्त कराकर किसी और को दिलाए जाने की गुहार लगाई है जिससे कि हम गरीबों को समय अनुसार राशन उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *