आरएसएस गुरुकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
सिकन्दरपुर पहल टुडे
क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था आरएसएस गुरुकुल अकादमी में उत्साह भरे माहौल में 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 1962 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध में शहीद की धर्मपत्नी फूलमती देवी को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमर शहीद वेद मनिक जी की धर्मपत्नी श्रीमती फूलमती देवी तथा विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी गुड्डू पूर्व विधायक भगवान पाठक तथा पूर्व जिलापंचायत प्रतिनिधि अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू तथा इंजीनियर राणा प्रताप सिंह भैया रहे झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ने छात्रों का उत्साहवर्धन सम्बोधन में किया इस क्रम में विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ ‘गुड्डू’ सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा शाल भेटकर सम्मानित किया इस दौरान पर अपने संबोधन में प्रबंधक ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारतीय संविधान का सम्मान करना और अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रदर्शित करना है इस क्रम में जीव विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान पाठक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला सिंह ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ऊर्फ गुड्डू जी और पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ‘गुड्डू भैया के कर कमलों द्वारा किया गया अवसर पर निदेशिका निशु सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की उपलब्धियों का उत्सव है इसमें प्रत्येक नागरिक देशभक्ति की भावना से भरा है उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों बच्चों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई दी इस दौरान अजीत यादव आलोक पाण्डेय प्रवीण यादव नीतीश गुप्ता जुबेर खान प्रिय पाण्डेय सहित सहित सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव एवं प्रार्थना प्रभारी सुचित्रा राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया