May 4, 2024
75th Republic Day celebrated with pomp at Gyan Kunj Academy

75th Republic Day celebrated with pomp at Gyan Kunj Academy

ज्ञान कुंज एकेडमी में धूम-धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
आशुतोष कुमार मिश्र
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा०देवेन्द्र नाथ सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना एवं समाज को जागृत करने के लिए नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय एवं मनमोहक रहा अन्य कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही जिसको देखकर सभी दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए और पूरा प्रांगण तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा और दर्शक आनंद से झूमने लगे बच्चों ने देशभक्ति गीत के द्वारा पूरे ज्ञान कुंज के प्रांगण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा० देवेंद्र नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह छात्र जीवन मानव का तरुण काल होता है और उन्हें संवारने एवं सजाने का कार्य विद्यालय में ही संभव होता है।जिससे बच्चों का भविष्य बनता है इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अतिथियों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की पावन पवित्र बेला पर सबको बधाई दिया विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह ने भी सबको गणतंत्र दिवस की बधाई दी इस दौरान जेपी तिवारी राजीव पाण्डेय दीपक तिवारी राजकुमार पाण्डेय आर.पी. सिंह अनिल शर्मा शीबा नाज़ विक्रम सिंह पूर्वी सिंह सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *