अज्ञात कारणों से लगी आग में 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

0 minutes, 0 seconds Read

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में आज दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में आग लग जाने से एक दर्जन किसानों की 50 बीघा फसल जलकर राख हो गई l ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर किसी तरह आग पर काबू पाया मौके पर पहुंचे तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा व नायब बृजेश कुमार एसओ करुणाकर पांडेय लेखपाल के साथ जली फसल का आकलन किया l गांव निवासी मोहन अवस्थी ने बताया गांव निवासी लल्लन जान मोहमद सलमा बेगम उमर रज्जो पृथ्वी राज सय्यद अली परशुराम यारू तीरथ कमरू मुकेश श्रीवास्तव कृपा राम आदि की फसल जल है। मौके पर ग्रामीणों ने किसी तरह खेतो की जुताई कर आग पर काबू पाया जब तक दमकल पहुंचती पहुंचती तब तक 50 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी तहसीलदार विशिष्ठ कुमार वर्मा ने बताया जिन किसानों की फसल जली है उनका आकलन कर मंडी समिति को रिपोर्ट की जायेगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *