November 22, 2024
11 NDRF Varanasi celebrated 19th Foundation Day

11 NDRF Varanasi celebrated 19th Foundation Day

11 एनडीआरएफ वाराणसी ने मनाया 19वां स्थापना दिवस
वाराणसी 19 जनवरी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आज राष्ट्र की सेवा में अपने समर्पित और गौरवशाली 19वें स्थापना दिवस को मना रहा है। अपने आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” के तहत न केवल वृहद पैमाने में बहुमूल्य मानव जीवन को ही बचाया अपितु भारत में आपदा प्रबंधन क्षमता निर्माण और सार्वजनिक जागरूकता से संबंधित योजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। एनडीआरएफ ने भारत में ही नहीं अपितु विश्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी वैश्विक छाप छोड़ी है और उत्कृष्ट आपदा मोचन बल बनकर उभरा है। एनडीआरएफ ने प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के दौरान अपने कौशल और पेशेवर आचरण, मानवीय दृष्टिकोण और त्वरित राहत खोज और बचाव अभियानों से देशवासियों के बीच उल्लेखनीय विश्वसनीयता पैदा कर दी है। एनडीआरएफ आपदाओं में राहत बचाव का कार्य तो करती ही है इसके अतिरिक्त सामान्य परिस्थितियों मे जन जागरुकता कार्यक्रम, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम व विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक अभ्यास भी करती है, जिससे सभी एजेंसियों मे आपसी तालमेल स्थापित हो एवं आपदा के समय त्वरित कार्यवाही कर बचाव कार्य किया जा सके। आज स्थापना दिवस के अवसर पर श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ वाराणसी के द्वारा सभी रेसक्यूअर को उनके कर्तव्य और समर्पण की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होने कहा कि एनडीआरएफ एक आधुनिक और कुशल आपदा मोचन बल है, जो देश में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एनडीआरएफ के जवान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और साहसी हैं। उन्होने सभी रेसक्यूअर को भविष्य में भी इसी तरह समर्पित और साहसी बने रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ देश की सेवा में तथा देशवासियों को आपदाओं से बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *