July 27, 2024
Foot patrolling was done in view of law and security arrangements and Friday prayers.

Foot patrolling was done in view of law and security arrangements and Friday prayers.

कानून व सुरक्षा व्यवस्था एवं जुमा की नमाज के दृष्टिगत हुआ पैदल गश्त
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर मस्जिद के मौलवी व इमामों से संवाद करते हुए जुमा की नमाज को कराया सकुशल संपन्न
भदोही। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था व जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के विभिन्न नगरों में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग भी की गई।
इस अवसर पर पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त व भ्रमण कर मस्जिद के मौलवियों व इमामों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *