पीएम स्वनिधि गलियारा का शहर विधायक और डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
रामपुर शहर स्थित किला परिसर में बनाए गए पीएम स्वनिधि गलियारा की सफलता के साथ ही अब ज्वाला नगर में वृहद पीएम स्वनिधि गलियारा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी रवींद कुमार माँदड़ ज्वाला नगर में पीएम स्वनिधि गलियारा के कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे।रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पीएम स्वनिधि गलियारा रामपुर में बनने जा रहा है यह अत्यंत उत्साहवर्धक है।
इस गलियारा का शुभारंभ धूमधाम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य स्थानों पर भी प्रशासनिक स्तर से जगह चिन्हित कराने का कार्य किया जा रहा है ताकि वहां भी जरूरी निर्माण कार्य कराते हुए स्ट्रीट वेंडरों को स्वनिधि गलियारा में शिफ्ट किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं और जाम की समस्या के समाधान के साथ साथ स्ट्रीट वेंडरों के लिए स्थानीय स्तर पर उचित प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन द्वारा पीएम स्वनिधि गलियारा तैयार कराने की पहल शुरू की गई है।
पहला पीएम स्वनिधि गलियारा किला परिसर में तैयार कराया गया है जिसकी सफलता के साथ ही ज्वाला नगर में मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या के समाधान और स्ट्रीट वेंडरों के बेहतर समायोजन की तैयारी है।
एक लाइन में टीनसेड के साथ आकर्षक गलियारा अगले 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा इससे जुड़कर स्ट्रीट वेंडर अपने रोजगार को और अधिक बेहतर तरीके से बढ़ा सकेंगे और अपनी आय में निरंतर वृद्धि करने के लिए सक्षम बनेंगे।
इस दौरान उन्होंने नारियल पानी लिया और डिजिटल माध्यम से पेमेंट भी किया।