October 31, 2024

किसानों में दिखा आक्रोश आवारा जानवरों लेकर पहुंचे गौशाला
डलमऊ रायबरेली
रात में जाकर अपने फसलों की रखवाली करने वाले किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में किसानों द्वारा फसलों को नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को खदेड़ते हुए कान्हा गौशाला डलमऊ पहुंच गए जहां पर पहले से ही क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते गोवंशों को संरक्षण देने से मना कर दिया गया जिस पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हंगामा करने लगे इसकी सूचना कान्हा गौशाला के नोडल अधिकारी और उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को दी गई तो उन्होंने गोवंशों को गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए रविवार को तहसील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों पूरे गुलाब राय पूरे मुरईन चांदपुर लुक सूरजपुर पखरौली नेवाजगंज पूरे बघेलन आदि गांव के राम बहादुर अयोध्या प्रसाद रामगोपाल बैजनाथ रज्जन सोनकर रामप्रकाश राम सुमेर आदि के साथ सैकड़ो ग्रामीण द्वारा फसलों को नष्ट कर रहे आवारा आधा सैकड़ा से अधिक गोवंशों को खदेड़ते हुए कान्हा गौशाला डलमऊ ले गए जहां पर गौशाला संरक्षक द्वारा गोवंशों को संरक्षण देने से मना कर दिया गया जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे सूचना उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को दी गई जिस पर उप जिलाधिकारी डलमऊ के निर्देश पर गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया गया किसानों का आरोप है कि गौशाला के कर्मचारियों द्वारा संरक्षित किए गए गोवंशों को रात में छोड़ दिया जाता है जिससे गोवंश फिर से फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और किसानों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा तट डलमऊ के पास एक और गौशाला का निर्माण शासन द्वारा कराया जाएगा और धन आते ही शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते आसपास के गौशाला में गोवंश संरक्षित किए जाएंगे

_______________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *