सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कराया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुये सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का प्रत्येक स्तर पर निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य, पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों का विश्वास बना रहे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रणाली के बारे में आप सभी पूर्व से ही अवगत हैं कि, प्रश्नगत चुनाव में जनपद में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/वीवीपीएटी के माध्यम से किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि, मतदेय स्थल के आस-पास स्थानीय फोन व कुछ स्थानीय व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर भी नोट कर लें व उस फोन धारक से सम्पर्क स्थापित कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपके क्षेत्र से तत्काल सम्पर्क किया जा सके। अपने क्षेत्र के तहसील, ब्लाक, थाना, पुलिस चैकी आदि स्थान देखें व संबंधित फोन संख्या नोट कर, वांछित सूचना प्राप्त कर लें। मतदाताओं को अवगत करायें कि, मतदाता सूची में वे अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि बी0एल0ओ0 से करें तथा ई0वी.एम. प्रयोग के सम्बन्ध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान करें और मतदाता फोटोग्राफी के विषय में भी मतदाताओं से जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर फोटो पहचान पत्र के विषय में शिकायत है तो इसकी जानकरी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर को दें। वल्नरेविल्टी मैपिंग में ऐसे क्षेत्रों तथा सेक्टर के शेष क्षेत्रों का भी सघन भ्रमण करें तथा स्थानीय मतदाताओं से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल करें कि, आपके सेक्टर अन्तर्गत किन क्षेत्रों (टोलों/मजरों) में किसी जाति अथवा वर्ग विशेष या निर्बल वर्ग के मतदाताओं को कतिपय व्यक्तियों द्वारा डरा धमका कर मतदान से रोंकने का प्रयास किया जा सकता है। यदि ऐसा है तो ऐसे व्यक्तियों की भी सूचना प्राप्त करें जिनके द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा सकता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 6.00 बजे राजकीय पालीटेक्निक कालेज, लोढ़ी, सोनभद्र पहुँच कर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर को अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। समस्त पीठासीन/मतदान अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में विधानसभा क्षेत्र संख्या तथा वाहन संख्या अंकित होगा। उन्होंने बताया कि, उनके अपने निर्धारित मतदान स्थलों पर पहुँच जाने की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी द्वारा अपरान्ह 4.00 बजे तक कन्ट्रोलरूम तथा संबंधित थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी। प्रशिक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह ने भी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतपाल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, निर्वाचन कार्यालय के श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।v