वाराणसी/-फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार निवासी व युवा एथलीट शुभम विश्वकर्मा ने डिप्रेशन में ट्रेन से कटकर जान दे दी।घटना की होते ही सैकड़ो की संख्या में लोग उसके घर पहुच गए।नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा का इंटर का छात्र शुभम विश्वकर्मा एथलीट था और स्कूली स्तर पर नेशनल व स्टेट लेबल पर कई मेडल जीत चुका था।प्रतिदिन की भांति घर से अलसुबह अभ्यास के लिए दौड़ने के लिए निकला।सुबह छह बजे पिंडरा रोड हाल्ट (कनकपुर) के पास ट्रेन के कटकर जान दे दी।बताते है कि ट्रेन के आगे कूदने से उसका शरीर क्षत विक्षत हो गया था।प्रतिदिन दौड़ते हुए देखने के चलते लोग उसे पहचान गए और परिवार के लोगों को सूचना दी।परिवार के लोगों ने पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।शुभम एक बेहतरीन एथलीट था। उसने इंटर तक की नेशनल स्तर पर गोल्ड जीता था और उसका सपना एक बड़ा एथलीट बनने का था।अपने फेसबुक पर वह हर जीत का फोटो डालने के साथ जोश भरने और लड़ने वाला बनने से सम्बंधित पोस्ट भी डालता था।ऐसे में क्यो आत्महत्या की यह लोगों के जेहन में प्रश्न उठता रहा।वही सूत्रों के मुताबिक हाल में ही गुजरात मे होने वाले दौड़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन इसके पूर्व वह यूपी के में हुई दौड़ प्रतियोगिता में भाग न ले पाने के कारण तनाव में रहता था।पिता हुबलाल की पिंडरा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है और दो भाई और एक बहन के बीच दूसरे नम्बर पर था। उसके निधन पर पिंडरा बाजार में शोक का माहौल रहा।शुभम ने पिंडरा से लेकर गुजरात तक अपनी प्रतिभा दिखाई थी शुभम एक तेज धावक के साथ कई उपलब्धि को अपने नाम कर चुका था।इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह व खेल शिक्षक अमर सिंह यादव ने बताया कि वह दिसम्बर माह पिंडरा में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान और जौनपुर में आयोजित स्कूली मण्डल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामु गुप्ता ने बताया कि ओपन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुजरात मे तीसरा स्थान प्राप्त किया था। जिसपर घर पहुचने पर स्वागत किया गया।शिक्षक व गांव के लोग उसके आत्महत्या के घटना से हतप्रभ दिखे और उसे एक होनहार धावक बताया।