बिना अनुमति लॉ कालेज गेट के पास हरे पेड़ों पर चला पीला पंजा।
बुलंदशहर/शिकारपुर के लॉ कॉलेज गेट के पास बिना अनुमति हरे-भरे तीन पेड़ों को पीले पंजे से तुड़वाकर कॉलेज के पास ही गड्ढे में दबाने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी कटाई जानबूझकर अवकाश के दिन कराई , ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। जिस कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण का भी पाठ पढ़ाया जाता है वहां इस तरह हरियाली को नष्ट करने से छात्रों के बीच गलत संदेश जाएगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा इन पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति से कटवा दिया है। जबकि तीनों हरे-भरे थे। राजस्व क्षेत्र हो या वन परिक्षेत्र, बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई नहीं की जा सकती है। वन विभाग के अधिकारी सुभाष सागर ने बताया कि पेड़ों को कटवाने की हमारे पास से कोई परमिशन नहीं दी गई है पेड़ काटने की जानकारी प्राप्त हुई है जांच कराई जाएगी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।