September 20, 2024

ललितपुर- विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार, ललितपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर, डा० इम्तियाज अहमद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की गाइडलाइन जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षको, चिकित्सा अधिकारियों, सी०एच०ओ० एवं ए०एन०एम० को प्रेषित कर स्तनपान के संबंध में जागरूकता पैदा करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अमित तिवारी ने बताया कि शिशु के जन्म के पहले घण्टे के अन्दर माँ का गाढ़ा दूध बच्चे को पिलाने से बच्चे की रोगो के प्रति प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, उन्होंने महिलाओं के साथ परिवार के सभी सदस्यों को स्तनपान के संबंध मे जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 01 अगस्त 2024 से 07 अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशिलिस्ट, डा० सौरभ सक्सेना ने पॉवर प्वाईंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्तनपान के महत्व को समझाते हुये बताया कि स्तनपान से शिशु का समुचित विकास एवं बौद्विक स्तर में सुधार होता है, साथ ही बच्चे के संक्रामक रोगो से ग्रसित होने की सम्भावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की ग्लोबल थीम “अंतर को कम करनाः सभी के लिये स्तनपान सहायता है”। परामर्शी चिकित्सक डा० हुसैन खॉन ने अपील की कि सभी अपने नवजात शिशु को जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान करायें, जिससे मॉ एवं शिशु दोनो स्वस्थ्य रहेंगे। जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परामर्शदाता, श्री रविशंकर झॉ ने बताया कि स्तनपान को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनसामान्य को जागरूक करना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *