
मुबारकपुर (आजमगढ़)। स्थानीय नगर में शनिवार को नगर अध्यक्ष बृजेश चौरसिया के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में पार्टी की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।इस खुशी में पटाखे छोड़े गए और मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी गई।
जीत का जश्न मनाते हुए नगर अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने कहा कि मोदी योगी की नीतियों और कार्यकर्ताओं का दिन रात संघर्ष देश का जनमानस समझ रहा। 10 वर्ष बाद दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के जनादेश से यह साबित हो गया कि सबका साथ,सबका विकास,का यह नारा सबका विश्वास बन चुका है। इस जीत का जश्न पार्टी ही नहीं पूरे देश का मना रहा।
इस अवसर पर भाजपा नेता
अरुण कुमार श्रीवास्तव आलोक, रामनरेश चौहान मंडल अध्यक्ष गुजरपार,अनिल यादव,राजू गौड़,रतन पटवा ,विवेक शर्मा रानू ,दीपक वर्मा, आमिर सिंह पटेल,हसन नसीम, कृष्णा जायसवाल, अंकित जायसवाल, रवि यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष सुदामा गौड़, आदि उपस्थित रहे