वाराणसी/-पूर्वांचल के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 23 सितंबर 2023 को किये थे जिसके बाद तीन सौ तीस करोड़ के लागत से बत्तीस एकड़ में स्टेडियम बनाने का कार्य एलएनटी कार्यदायी संस्था द्वारा युध्दस्तर पर जारी है,अप्रैल माह में गंजारी स्टेडियम का भव्य व दिव्य रूप देखने को मिलने लगा यही नही रिंग रोड पर ठहर जा रही राहगीरों की रफ्तार सेल्फी प्वाइंट बना गंजारी स्टेडियम।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी।यह देश का पहला स्टेडियम होगा,जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी।स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा,स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे।पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे।राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।भगवान शिव के थीम पर बनेगा स्टेडियम छत को चंद्रमा के आकार से बनाया जा रहा है फ्लैड लाइट को त्रिशूल का आकार दिया गया है मीडिया सेंटर को डमरू का आकार बेल पत्र सेब की डिजाइन स्टेडियम के चारों तरफ बनाई जाएगी स्टेडियम के बाहर सीढियो को घाट के डिजाइन के रूप में बनाया जाएगा यूपी का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजरी होगा इसके पहले पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कानपुर में ईडन पार्क व लखनऊ में इकाना स्टेडियम है।गंजारी में प्रस्तावित स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र को भी विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा।स्टेडियम के आसपास समग्र विकास की रुपरेखा तय करने के लिए विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी मिल सकती है।फिलहाल स्टेडियम को डे-नाइट मैच के लिए तैयार किया जाएगा।यहां चार ड्रेसिंग रूम व तीन प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए जाएंगे।बारिश के पानी को निकालने के लिए खास आधुनिक सिस्टम और खास एलईडी लाइटें भी लगाई जानी हैं।गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने के मार्गों को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।चांदपुर चौराहे से अकेलवा तक निर्माणाधीन फोरलेन के समानांतर फ्लाईओवर की योजना बनाई जा रही है। करीब आठ किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर 1300 करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है।इसके लिए लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम सर्वे कर रहा है।इसके बन जाने से मोहनसराय लहरतारा सिक्सलेन से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकेगा।