ब्रजघाट
तीर्थ नगरी बृजघाट श्मशान घाट पर बनी लकड़ी की टाले हजारों सालों से दाहसंस्कार के लिए लकड़ी बेचने का निरंतर कार्य करती आ रही हैं, जो वर्षों से गरीब असहाय लोगों को भी निशुल्क सेवाएं प्रदान करती चली आ रही हैं,!जिनका दाह संस्कार के लिए लकड़ी का मूल्य 800/ से 1 हजार रुपए प्रति कुंतल मूल्य लिया जाता है, जो लकड़ी किसानों से ही 600/ रूपए प्रति कुंतल की दर से खरीदी जाती हैं! उसके बावजूद बृजघाट पर ग्राम भारती संस्था द्वारा यहां पर अपना रुतबा दिखाते हुए वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एक नया ढोंग रचाकर 400/ रूपए में लकड़ी देने की बात करते हुए, पुरानी संस्था को परेशान कर समस्या उत्पन्न की जा रही है, लकड़ी बेच रहे व्यापारी का कहना है कि इसी तरह से पहले भी कुछ संस्थाएं आई और चली गई, उच्च अधिकारियों को इस पर ध्यान देते हुए उचित निर्णय लेना चाहिए,।।