November 22, 2024
16

पलवल। महिला थाना पलवल पुलिस ने सरस्वती महाविद्यालय पलवल में छात्राओं एवं शिक्षक महिलाओं की मीटिंग ले कर उनको उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया गया। दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाई गई और इसे ऑपरेट करने बारे बताया गया। साइबर क्राइम और बचाव बारे बताया गया। महिलाओ को जागरूक कर उन्हें “दुर्गा शक्ति” एप और हेल्पलाइन नंबर-1091 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माया देवी ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। महिलाओं, छात्राओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए दुर्गाशक्ति एप माईल स्टोन साबित हो रही है। जिसके चलते छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों में दहशत बनी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए “दुर्गा शक्ति” नाम से एक एप्लीकेशन लांच की गई है जो सभी एनड्रयॉड मोबाइल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। सुरक्षा के लिए पुलिस ने 112 व 1091 नंबर भी जारी किया हुआ है, परंतु दुर्गा एप से शिकायत करने वाली लड़की की लोकेशन भी पुलिस को मिल जाएगी। यदि मुसीबत के समय में महिला जगह नहीं बता पा रही है तो भी उसकी जगह का पता चल जाएगा। इस एप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीकी प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 8818000108 पर भी कॉल कर सकते हैं।

थाना प्रभारी ने महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नंबर के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अगर किसी प्रकार का भी शोषण या शिकायत हो तो तो तुरंत 8818000108 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें, मोबाइल पर आए अनजान लोगो के मैसेज या लिंक्स का रिप्लाई ना दें। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम फ्राड का शिकार होते हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें या अपने नजदीकी थाना चौकी में इसकी सूचना दें।

थाना प्रबंधक ने ट्रैफिक के बारे जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना में गवा देते हैं, जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा जिला पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई गई यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में चलाई गई विशेष *मुहिम मैं भी पलवल पुलिस के साथ* जुड़ने की अपील करते हुए कॉलेज एवं स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना व नशा ना करने के बारे में शपथ भी दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *