भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के रखेलीखास (आहोपुर) गांव में शनिवार को शाम के समय अचानक मुसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में मातम छाया रहा तो वहीं परिचय में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव में शांति देवी (45 वर्ष) पत्नी बसंत लाल सायं के समय घर से मवेशियों को चराने के लिए गांव में ही स्थित खुले स्थान पर निकली थी। इसी बीच शाम के समय अचानक उमड़-घुमड़ कर आए बादलों ने मुसलाधार बारिश शुरू कर दी। बारिश के बीच तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से शांति देवी उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। बारिश थमने के बाद परिजन जब वहां पहुंचे तो वह मृत पाई गई। महिला की मौत की खबर गांव में फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। शव को परिजन घर लेकर आए। सूचना मिलते ही चौरी थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव मय हमराहियों के साथ मृतका के घर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब हो कि मृतक महिला का पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है। जबकि उनका पुत्र अनिकेत (20 वर्ष), श्रृषिकेश (17 वर्ष) विवेक (14) घर पर साथ में रहते हैं। मां की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत से उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी मुंबई में रह रहे मृतका के पति को दे दी गई है।