September 8, 2024

कन्नौज- हसेरन ससुराल से अपनी बेटी की चौथी चलाकर घर आते समय रास्ते में ही बाइक सवार लोगों ने ओमनी को रोककर मारपीट की। जिसमें विवाहिता से मारपीट कर कीमती जेवरात लूट लिए। मौका मिलते ही बाइक सवार नौ दो ग्यारह हो गए। सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
हसेरन क्षेत्र के गहपुरा गांव के पहले टीला के पास ओमनी सवार नेत्रपाल पुत्र रामनरेश पाल , उपदेश पाल महा रामपाल सौरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर अल्लाह दादपुर गांव निवासी अपनी बहन की चौथी चलाने हसेरन के उमरीपुर गांव आए हुए थे। बहन की चौथी चलाकर वापस घर जा रहे थे। तभी हसेरन नादेमऊ मार्ग के गहपुरा गांव के पास पीछे से बाइक सवार ने ओमनी को रोक लिया। गाड़ी का शीशा फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी में बैठी नव विवाहिता से मारपीट कर कीमती जेवर गले का हार , जंजीर , झाले , तीन अंगूठी सहित कमर पेटी छीन ली। गाड़ी में बैठे लोग पिता रामनरेश , भाई मनोज समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया। ओमनी सवार लोगो ने शोर मचाने लगे। मौका मिलते ही बाइक सवार भाग निकले। शोरगुल सुनते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए । बाइक सवार का पीछा किया परंतु वह भागने में सफल रहे ।तीन बाइक पर करीब नौ लोग बताये जा रहे है। विवाहिता के भाई उपदेश में बताया हमने बहन गोल्डी की शादी 2 फरवरी को उमरीपुर गांव में की। बहन को लेने आए थे। घर वापस जाते समय रास्ते में बाइक सवार लोगों ने रोक कर मारपीट कर कीमती जेवर की लूटपाट की। वहीं कुछ लोगों ने का कहना है 2 फरवरी को बारात में उमरीपुर गांव के ही युवकों ने अभद्रता की थी। जिसमें मारपीट भी हुई थी। बारात में मारपीट का बदला युवकों ने गाड़ी को रोक कर गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष किशन पाल सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिशीव नही हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *