सामान्य निकाय की बैठक आहूत करते हुए कृषकों के लाभ हेतु चलायी जा रही योजनाओं के बारे में निर्देश दिये गये:जेपीएस राठौर राज्यम
बुलंदशहर“जिला सहकारी बैंक लि0 बुलंदशहर की 66वीं0 सामान्य निकाय की वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 की बैठक दिनांक 28.01.2024 दिन रविवार को 12ः00 बजे निकुंज हॉल नुमाईश ग्राउण्ड पर बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि जे0पी0एस राठौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डा0 भोला सिंह सांसद बुलन्दशहर तथा बैंक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जिला सहकारी बैंक लि0 बुलंदशहर के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा सहकारिता झण्डा रोहण किया एवं सहकारी गीत के साथ सभी जनप्रतिनिधि और सहकारिता बन्धुओं को सहकारिता विभाग की योजनाए एवं उसकी उपलब्धियों को गिनाते हुए बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष बुलंदशहर विकास चौहान के साथ-साथ सभी प्रतिनिधियों एवं माननीयों का आभार प्रकट किया। मा0 जे0पी0एस राठौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार के द्वारा अपने सम्बोधन में जनपद में कृषकों के उत्थान हेतु व्याप्त असीम सम्भावनाओं के दृटिगत सहकारिता के महत्व की जानकारी देते हुए, बैंक के टोल फ्री नं0 1800123200200 का उद्घाटन किया गया जिसके माध्यम से बैंक एवं उसे सम्बद्ध समितियों की शिकायत/सुझाव दर्ज कराते हुए उनका निस्तारण कराया जा सकता है। माननीय मंत्री के द्वारा समितियों को कैश एण्ड कैरी व्यवसाय हेतु मु0 10.00(दस लाख) की ऋण सीमा स्वीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में अगवत कराया गया जिसके ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार के द्वारा की जायेगी। कृषकों को उनके गेहूॅ खरीद का भुगतान 48 घण्टे में कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। कृषकों को समितियों के माध्यम से कालाबाजारी को रोकने एवं पारदर्शिता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराये जाने हेतु ई-स्टॉक एकाउण्ट ओपन कराये जाने के निर्देश दिये गये है साथ ही समितियों में यथाशीघ्र आडिट कराते हुए सामान्य निकाय की बैठक आहूत करते हुए कृषकों के लाभ हेतु चलायी जा रही योजनाओं के बारे में निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जनपद में सहकारिता के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने के लिये सहकारी समितियों एवं बैंक से जुडने के सम्बन्ध में जनमानस को अवगत कराया। बैंक के सचिव श्री सुनील कुमार वर्मा के द्वारा बैठक में बैंक के वित्तीय र्वा 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए सम्बन्धित अवधि के लाभांश वितरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सतेन्द्र सिंह सिसौदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास चौहान जिला अध्यक्ष श्रीचन्द्र शर्मा एम0एल0सी0, लक्ष्मीराज सिंह विधायक विधान सभा सिकन्द्राबाद, चन्द्रमोहन प्रदेश मंत्री अनिल सिसौदिया अध्यक्ष डी0सी0डी0एफ, गिरीराज सिंह अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, डा0 बीरबल सिंह क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता संजीव कुमार राय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता मेरठ मण्डल मेरठ, हरीश्चन्द्र जिला संयोजक सहकारिता अमित त्यागी सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक सहकारिता बुलन्दशहर के साथ बैंक प्रबन्ध समिति के समस्त संचालक गण, बैंक की विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गण मान्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैंठक के अन्त में देवेन्द्र सिंह बैंक अध्यक्ष एवं सुनील कुमार वर्मा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बैठक में समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।