नरेंद्र मोदी ने देश मे नया संसद भवन बनाया तो हर गांवों में ग्राम सचिवालय – राजेश राजभर
गाजीपुर जखनियां। विकासखंड जखनियां के ग्राम सभा कुडिला और गौरा नामजद लाला पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया, और जो छूट गए है उनका वहा उपस्थित सरकारी कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश राजभर ने कहा देश व प्रदेश के बेसहारा वह गरीब लोगों के जीवन के उत्थान के लिए योगी मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया गया। इस योजना को लेकर आम जन के जीवन शैली में और रहन-सहन में बहुत परिवर्तन आया और लोगो का कल्याण हुआ। मोदी सरकार ने जो भी अपने देशवासियों से वादा किया उसे निभाया, वह जो कहते हैं उसे करने का प्रयास किया। उन्होंने देश से आतंकवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त किया एवं स्वच्छता शुचिता पारदर्शिता के साथ सरकार की सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया। सरकार की विभिन्न योजनाएं जनधन से लेकर प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्यवती योजना, बीपीएल महिलाओं को फ्री रसोई गैस, वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन, कोरोना कल से ही फ्री अनाज गरीबों को समर्पित रही। वही गौरा नामजद लालापुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश यती ने कहा घर-घर खुशहाली, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से भारत के कोने-कोने में गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा जन-जन को विश्वास और संकल्प कराएगी कि 2047 में विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतवासी का योगदान होगा। राजभर ने कहा संसद भवन से लेकर ग्राम पंचायत भवन तक मोदी की निष्ठा एक है उनकी प्रेरणा एक है देश का विकास तभी होगा जब देश के लोगों का विकास होगा।
राजेश राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
दिनेश यादव जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
वरिष्ठ भाजपा नेता दया शंकर सिंह
इंद्रदेव कुशवाह मंडल प्रभारी भोजापुर
पप्पु यादव ग्राम प्रधान धर्मदेव यादव कुडिला, ग्राम सभा गौरा नामजद लाला पुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह उर्फ चुन्नु ग्राम प्रधान सुनिल कुमार, दया शंकर सिंह वरिष्ठ नेता इंद्रसेन यादव
संचालन करता वेद प्रकाश पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।