गैस एजेंसी के कैशियर के साथ हुई लूट की घटना से संबन्धित वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में लूटा गया माल बरामद
उतरौला( बलरामपुर) /22 दिसंबर 23 की शाम श्रीबालाजी गैस एंजेसी सेखुईया उतरौला के कैशियर के साथ मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फायर कर उसका कैश का बैंग लूट कर भाग गये थे । इस संबंध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 369/2023 धारा 392 भा0द0वि0* पंजीकृत किया गया था । इस सनसनी खेज लूट की घटना घटित होते ही घटना स्थल का निरीक्षण तत्काल शपुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने किया था तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में की गई कार्यवाही रंग लाई। 13 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला संजय कुमार दूबे मय टीम के द्वारा पिपरा घाट पुल वहद ग्राम कटरा में वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25000/- रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त रूपम ओझा पुत्र अश्वनी कुमार ओझा निवासी ग्राम सिसवा सेमरहना, गनेशपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । दौरान पूछताछ अभियुक्त ने स्वीकार किया कि गैस एंजेसी पर पूर्व में चालक रहा बृजेश पाण्डेय जो उक्त गैस एंजेसी की समस्त गतिविधि को जानता था उसने अपने भाई सत्येन्द्र कुमार व अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड़यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना कारित किया है। वाँछित इनामिया अभियक्त रूपम ओझा उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 392/411/120बी भा0द0वि0 में माननीय न्यालायल रवाना किया गया। रूपम ओझा का अपराधिक इतिहास है तथा कई थानों में इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है।